सेना के उत्तरी कमांडर ने जम्मू में उभरते आतंकी खतरों के खिलाफ सभी रैंकों से सक्रिय रहने को कहा

जम्मू, 16 नवंबर (हि.स.)। सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवाद विरोधी ग्रिड की समीक्षा की। उन्होंने सेना के सभी रैंकों से भीतरी इलाकों में उभरते खतरों के खिलाफ सतर्क और सक्रिय रहने का आह्वान किया।

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने बसंतगढ़ और रामपुर क्षेत्रों का दौरा किया, जहां पिछले कुछ वर्षों में कई आतंकवादी घटनाएं हुईं। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने काउंटर टेररिज्म ग्रिड की समीक्षा के बाद सभी रैंकों से भीतरी इलाकों में उभरते खतरों के प्रति सतर्क और सक्रिय रहने का आह्वान किया। यात्रा के दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की उनकी व्यावसायिकता और जम्मू-कश्मीर को आतंक मुक्त रखने के लिए अटूट प्रतिबद्धता की सराहना की। सेना कमांडर ने राजौरी जिले के नौशेरा और बिम्बर गली सेक्टरों का दौरा किया और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।

कमांडर ने नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके उच्च मनोबल व्यावसायिकता और निरंतर परिचालन दक्षता की सराहना की। उन्हें एक मजबूत रक्षात्मक मुद्रा बनाए रखने के लिए उन्नत निगरानी प्रणालियों, सटीक सगाई क्षमताओं और भविष्य के लिए तैयार परिचालन उपायों के बारे में जानकारी दी गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर