जम्मू-कश्मीर में 25 से 28 फरवरी तक बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, यात्री और किसान रहें सतर्क
- Admin Admin
- Feb 23, 2025

जम्मू,, 23 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर मौसम विज्ञान विभाग ने 24 फरवरी तक मौसम के शुष्क रहने के बाद 25 से 28 फरवरी के बीच अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। विभाग के निदेशक मुख्तार अहमद ने जानकारी देते हुए कहा कि 23 और 24 फरवरी को मौसम सामान्य रूप से शुष्क बना रहेगा।
हालांकि, 25 से 28 फरवरी के बीच जम्मू और कश्मीर डिवीजन के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी भी हो सकती है।
मुख्तार अहमद ने बताया कि मौसम खराब होने के कारण सड़क परिवहन में अस्थायी बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। खासकर निम्नलिखित मार्गों पर सतर्क रहने की आवश्यकता है:
सधना पास
रजधानी पास
सोनमर्ग-ज़ोजिला-गुमरी मार्ग
मुगल रोड
सिंथन पास
यात्रियों, पर्यटकों और परिवहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाते समय मौसम और प्रशासनिक सलाह का पालन करें।
किसानों को इस दौरान सिंचाई और अन्य कृषि कार्यों को स्थगित करने की सिफारिश की गई है, ताकि फसल और खेती पर मौसम के प्रतिकूल प्रभाव से बचा जा सके।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान मौसम अपडेट और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी आपात स्थिति से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता