सीबीएससी बोर्ड : हाईस्कूल में अर्पित व इंटर में आराध्या जिले में प्रथम
- Admin Admin
- May 13, 2025

झांसी, 13 मई (हि.स.)। मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के परिणाम घोषित हो गए। दोनों ही कक्षाओं में जिले के हंसराज मॉर्डन स्कूल के छात्र अर्पित व आराध्या ने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। दोनों के परिजनों को लोगों के द्वारा शुभकामनाएं देने का तांता लगा हुआ है।
जरहाकलां गांव की ग्राम प्रधान संगीता यादव के बेटे अर्पित यादव ने हाई स्कूल में 97.80 प्रतिशत अंक लाकर न केवल गांव और क्षेत्र, बल्कि पूरे जनपद में पहला स्थान हासिल किया। अर्पित ने गणित और विज्ञान में 100 प्रतिशत स्कोर किया है। अर्पित यादव ने अपनी मेहनत और लगन से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे झांसी जनपद का मान बढ़ाया। अपनी सफलता का राज बताते हुए अर्पित ने कहा, मैंने पढ़ाई के लिए एक सख्त शेड्यूल बनाया था और हर विषय को समय दिया। गणित और विज्ञान में मेरी शुरू से ही रुचि रही है।
उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट के बाद वह आईआईटी में प्रवेश लेना चाहता है। उसका सपना साइंटिस्ट बनना है, और अब मैं इसी लक्ष्य की ओर बढूंगा। हंसराज मॉर्डन स्कूल की ही 12वीं की छात्रा आराध्या गिरी गोस्वामी ने जिले में टॉप किया है। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर अब स्कूल और उनके टीचर काफी गदगद हैं। आराध्या के साथ ही हंसराज के ही प्रशांत शुक्ला ने 97.60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, जय जोसफ ने 12वीं की परीक्षा में 97.40 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं, चौथे स्थान पर कुशल अग्रवाल रहे। उन्होंने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
विद्यार्थियों की उप्लब्धि को लेकर स्कूल की चेयरपर्सन अनु मिश्रा और प्रिंसिपल एस रिज़वी ने बताया कि स्कूल के बच्चों ने अनुसाशन और मेहनत से अपने लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश की है। इसी का परिणाम है कि उन्हें कामयाबी मिली और उन्होंने क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए जिले को गर्व करने का अवसर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया