सोनीपत: गांव बुटाना के सरपंच पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

-12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज अवैध

हथियारसमेत पकड़ा, भेजा जेल

सोनीपत, 23 मार्च (हि.स.)। पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार काे ऑपरेशन आक्रमण के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गाँव

बूटाना के सरपंच पर 10 दिन पहले गोली चलाकर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार

कर लिया है। आरोपी के पास से अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार,

आरोपी सचिन उर्फ बॉक्सर पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और पुलिस

हिरासत से भागने के प्रयास सहित 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। ये मामले सोनीपत,

रोहतक, पानीपत, भिवानी और जींद के विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

अपराध

शाखा सेक्टर-27 के प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए

आरोपी सचिन उर्फ संचित उर्फ बॉक्सर को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, आरोपी गाँव बूटाना,

सोनीपत का रहने वाला है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 23 मार्च

2025 को अपराध शाखा की टीम सहायक उप निरीक्षक संदीप के नेतृत्व में गश्त कर रही थी।

इसी दौरान सूचना मिली कि बीसवां मील चौक, एनएच-44 फ्लाईओवर के पास एक युवक काले रंग

का बैग लेकर किसी का इंतजार कर रहा है, जिसमें अवैध हथियार हो सकते हैं। सूचना के आधार

पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके बैग से

एक देसी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ

में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने 10 दिन पहले गाँव बूटाना के सरपंच पर गोली चलाई

थी। इसके अलावा, जींद के खरक रामजी गांव में स्थित निराकार ज्योति मंदिर के महंत से

20 लाख रुपये की फिरौती मांगने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी वह वांछित

था। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल

भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर