जींद : मीत सिंघल सेना में बना लेफ्टिनेंट

जींद, 11 मार्च (हि.स.)। सफीदों उपमंडल के गांव हाट का बेटा मीत सिंघल सेना में लेफ्टिनेंट नियुक्त हुआ है। उसकी नियुक्ति पर गांव हाट ही नहीं पूरे सफीदों क्षेत्र मे्खुशी की लहर है और उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मंगलवार को नवनियुक्त लेफ्टिनेंट मीत सिंघल गांव हाट पहुंचे तो परिजनों, ग्रामीणों व सामाजिक लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया। गांव के बाहर से ही मीत सिंघल को रिसिव किया गया और उसे खुली जीप में घर पर ले जाया गया। अखिल भारतीय बूरा सिरोही खाप, हटकेश्वर धाम समिति, रविदास मंदिर सभा के पदाधिकारियों समेत अनेक ग्रामीणों ने मीत सिंघल को नोटों व फूलों की मालाएं पहना कर स्वागत किया। मीत सिंघल ने गांव के ऐतिहासिक हटकेश्वर तीर्थ व रविदास मंदिर में माथा टेका।

नवनियुक्त लेफ्टिनेंट मीत सिंघल ने बताया कि उसे यह सफलता चौथे प्रयास में प्राप्त हुई है। वह 12वीं कक्षा पास करने के उपरांत टेलीविजन देख रहा था। टेलीविजन में उस वक्त कार्यक्रम चल रहा था कि सेना के अधिकारी देश की सुरक्षा करते हुए कैसे सर्चिंग ऑप्रेशन को अंजाम तक पहुंचाते हैं और वे ऑप्रेशन के दौरान अपनी जान की प्रवाह नहीं करते है। उस टेलीविजन प्रोग्राम ने उसकी जिंदगी बदल दी और उसने मन में ठान लिया कि वह भी सेना में अधिकारी बनकर देश की रक्षा करेगा। उसने बताया कि उसने सेना में ऑफिसर के लिए फार्म भरे और चौथे प्रयास में वह कामयाब रहा। जिला राजस्व अधिकारी पद से सेवानिवृत्त मीत सिंघल के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि मीत के अंदर सेना का अधिकारी बनने के लिए काफी मेहनत की तथा उसके अंदर इस पद को लेकर जज्बा था। मीत के लिए 24 का अंक बड़ा सौभाग्यशाली रहा है। पूरे भारत में मीत का रेंक 24 रहा और उसे चेस्ट नंबर भी 24 मिला। उन्होंने बताया कि मीत ने इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री की है। उसने सेना में कमीशन पास करके अपने पैतृक गांव हाट का पहला आर्मी कमीशन पास अधिकारी बना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर