हिसार : पंजाब ने हरियाणा को पराजित करके अपने नाम किया खिताब
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

हिसार, 10 मार्च (हि.स.)। विद्युत नगर स्थित खेल प्रांगण में चल रही तीन दिवसीय 46वीं ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के फाइनल का कड़ा मुकाबला हुआ। इसमें पंजाब ने हरियाणा को 1-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। समापन समारोह में सोमवार को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डायरेक्टर प्रोजेक्टस विनीता सिंह मुख्य अतिथि रहीं जबकि आयोजन समिति के अध्यक्ष व डायरेक्टर ऑपरेशन विपिन गुप्ता विशिष्ट अतिथि थे। विनीता सिंह व विपिन गुप्ता ने विजेता टीम को इनाम वितरित किए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछले तीन दिनों से इस फुटबॉल प्रतियोगिता में आप सभी ने बड़ी शालीनता और नियमों के अनुरूप भाग लिया। उन्होंने फुटबॉल प्रतियोगिता के भव्य समापन पर आयोजन समिति को बधाई दी और कहा कि जो टीम किसी कारणवश नहीं जीत पाई है, वह निराश न हों, बल्कि और ज्यादा मेहनत से तैयारी करके अगली बार जीतने का प्रयास करें। मुख्य अतिथि ने अपने अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि उनकी स्वयं की शिक्षा मोती लाल नेहरू खेल विद्यालय से पूर्ण हुई है। खेलों से मुझे जीवन में हार-जीत के अनुभवों से आगे बढ़ने की प्ररेणा मिली है इससे पूर्व खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक/ऑपरेशन विपिन गुप्ता ने समापन समारोह के मुख्य अतिथि निदेशक प्रोजेक्टस विनीता सिंह, चीफ इंजीनियर अतुल पसरीजा, रजनीश गर्ग और सीएफओ सुशाीला बालोदिया का स्वागत किया और इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया। इस तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, पंजाब, मध्यप्रदेश और तेलंगाना राज्यों के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने टीम भावना व अनुशासन में खेल कर अपना दमखम दिखाया है। इस अवसर पर चीफ इंजीनियर अतुल पसरीजा, रजनीश गर्ग, सीएफओ सुशाीला बालोदिया एवं इस फुटबॉल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक पवन शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और विद्युत नगर परिवारों के सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर