राज्य आंदोलनकारी समिति ने सादगी से मनाया स्थापना दिवस

हरिद्वार, 09 नवंबर (हि.स.)। चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया। प्रेमनगर स्थित गंगा घाट पर एकत्र हुए समिति के सदस्यों ने गंगा में पुष्प, दीप और दुग्ध अर्पित कर राज्य की उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर अल्मोड़ा बस हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि दी व घायलों के शीर्घ स्वस्थ्य होने की कामना की।

इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष सूर्यकान्त भट्ट ने राज्य में हो रहे पलायन, बेरोजगारी, अपराध बढ़ने व पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई। नत्थी लाल जुयाल ने भू माफियाओं के कारण घटती कृषि भूमि व बढ़ते शहरीकरण को लेकर चिंता प्रकट की।

इस दौरान सरिता पुरोहित, बसंती पटवाल, कमला ढोंडियाल, यशोदा भट्ट, कमला पांडे, साधना नवानी, राधा बिष्ट, आनंदसिंह नेगी, राजेश गुप्ता, सूर्यकान्त भट्ट, भीमसेन रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर