कैम्प खुलते ही 25 वर्षाें से बंद पड़े बीजापुर से तर्रेम होकर पामेड़ पंहुच मार्ग हुआ बहाल 

बीजापुर, 2 जनवरी (हि.स.)। जिले के उसूर ब्लाक के पामेड़ थाना क्षेत्र में नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों के पीएलजीए बटालियन नम्बर 1 के कोर इलाका मने जाने वाले कोरागुट्टा में नव वर्ष के पहले दिन केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 151 वाहिनी और 204 कोबरा के सुरक्षा कैम्प की स्थापना के साथ ही विगत 25 वर्षाें से बंद पड़े बीजापुर से तर्रेम होकर पामेड़ जाने वाले मार्ग को पुन: बहाल करा दिया गया है। फिलहाल इस मार्ग पर सड़क निर्माण का काम भी शुरू करवा दिया गया है। इस मार्ग के खुलने से अब लोगों को पामेड़ पहुंचने के लिए तेलंगाना होकर जाने की बाध्यता खत्म हो जाएगी, जिससे 100 किलोमीटर का फासला कम हो जाएगा।

इस संबंध में बीजापुर एसपी जितेन्द्र यादव ने आज गुरुवार काे जानकारी देते हुए बताया कि उसूर ब्लाक के पामेड़ थाना क्षेत्र के कोरागुट्टा में सुरक्षाबलों का नया कैम्प स्थापित कर दिया गया हैं। कोरागुट्टा इलाका नक्सलियों के पीएलजीए का कोर क्षेत्र कहलाता है। बीजापुर से तर्रेम, कोंडापल्ली होकर पामेड़ जाने वाले इस रास्ते पर पिछले 25 सालों से आवागमन बाधित था। इलाके के लोगों को पामेड़ पहुंचने के लिए तेलंगाना राज्य के चेरला होकर पामेड़ जाना पड़ता था। क्षेत्र के लोग 210 किलोमीटर की दूरी तय कर बीजापुर से पामेड़ पहुंचते थे। लेकिन अब नए साल के पहले दिन कोरागुट्टा में कैम्प खुलने से यह रास्ता फिर से बहाल हाे गया है। वहीं अब बीजापुर से पामेड़ पहुंचने के लिए 100 किलोमीटर का फासला भी कम हो गया है। हालांकि अभी इस मार्ग पर सड़क निर्माण का काम भी शुरू हाे गया है। नक्सलियों के कोर इलाके में फोर्स का कैम्प स्थापित करने के पीछे नक्सलियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर इलाके में आमजनो के लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कर लोगों को इसका लाभ पहुंचाना है। स्थापित किया गया है। इस क्षेत्र में सड़क मार्ग का विस्तार और पुलों का निर्माण किया जाएगा। ताकि आम जनता को आसानी से आवागमन की सुविधा मिल सके। क्षेत्र में बिजली और पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि लोगों को इन मूलभूत सुविधाओं का लाभ मिल सके। क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। क्षेत्र में पीडीएस दुकानें खोली जाएंगी, जिससे लोगों को राशन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की सुविधा उनके गांव में ही मिल सके। क्षेत्र में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। क्षेत्र में मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार किया जाएगा, ताकि लोगों को मोबाइल सेवाओं का लाभ मिल सके। कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के आम-जनों में खुशी का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर