आसनसोल में जहरीली गैस से दो मजदूरों की मौत

कोलकाता, 31 मार्च (हि.स.) । ईद की सुबह आसनसोल में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो निर्माण मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना हीरापुर थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन इमारत के भूमिगत जलाशय में काम करने के दौरान हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जलाशय के अंदर जहरीली गैस बनी हुई थी, और मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के वहां उतर गए, जिससे उनकी मौत हो गई।

घटना सोमवार सुबह की है। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इमारत निर्माण के दौरान जलाशय में पहले एक मजदूर उतरा, लेकिन कुछ देर बाद उसकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। जब साथी मजदूर ने उसे पुकारा और कोई जवाब नहीं मिला, तो वह भी जलाशय में उतर गया। कुछ ही समय में वह भी बेहोश हो गया।

अन्य मजदूरों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन जलाशय संकरा होने और जहरीली गैस के कारण नीचे उतरना मुश्किल था। तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने जलाशय में पानी भरकर दबाव बनाया, जिससे गैस का प्रभाव कम हो सके। इसके बाद दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्रशासन ने पहले भी मजदूरों को बिना सुरक्षा उपकरणों के ऐसे खतरनाक स्थानों पर न जाने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं होती रही हैं। इस हादसे के बाद फिर से सवाल उठने लगे हैं कि आखिर मजदूरों को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं मिलती?

ईद की सुबह हुए इस हादसे के चलते इलाके में शोक की लहर फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर