बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट

नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.) उत्तर पश्चिमी जिले के अशाेक विहार इलाके में बदमाशाें ने एक बुजुर्ग दंपति व एक नाैकरानी काे बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात

को अंजाम दिया। बदमाश घर से लाखों के सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए। वहीं जाते हुए बदमाश पीड़ित की आई-10 कार भी ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित दंपति ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल अशोक विहार थाना पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक ओम प्रकाश अग्रवाल परिवार के साथ अशोक विहार फेज 1 में रहते हैं। परिवार में पत्नी के अलावा घर में काम करने वाली एक नौकरानी है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोमवार सुबह 11.45 बजेअशोक विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में डकैती हुई है। घटना के वक्त दोनों बुजुर्ग दंपति तथा नौकरानी घर में मौजूद थे। पुलिस के अनुसार 03-04 व्यक्ति उनके घर में घुसे तथा तीनों को बांधक बनाकर सोने का सामान लूटकर भाग गए। बदमाश जाते हुए आई-10 कार भी ले गए। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की पहचान करने में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर