आसिम रियाज का नया गाना फिलहाल नहीं होगा रिलीज

पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की बहादुरी भरी कार्रवाई, 'ऑपरेशन सिंदूर', को लेकर पूरे देश में गर्व और खुशी का माहौल है। देशभर में लोग अपने-अपने तरीके से सेना की इस कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। इसी भावना के तहत 'बिग बॉस 13' फेम रैपर आसिम रियाज ने एक अहम फैसला लिया है। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए, आसिम ने अपने नए गाने की रिलीज को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला उन्होंने देश के प्रति सम्मान और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए लिया है।

आसिम रियाज ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए एक भावुक संदेश शेयर किया। उन्होंने लिखा, दो देशों के बीच चल रहे मौजूदा तनाव को देखते हुए, मैंने अपने आगामी गाने की रिलीज को एक हफ्ते के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। अब यह 14 मई को रिलीज होगा। कुछ बातें संगीत से भी ऊपर होती हैं, और मेरे लिए देश हमेशा पहले आता है। मैं सभी के लिए शांति और शक्ति की प्रार्थना करता हूं।

गौरतलब है कि इससे पहले भी आसिम ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी।------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर