दक्षिण कोरिया के नदी उद्यान से गुवाहाटी रिवरफ्रंट के लिए प्रेरणा
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
गुवाहाटी, 19 जनवरी (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने दक्षिण कोरिया में एडवांटेज असम 2.0 रोड शो के दौरान बानपो हानगांग नदी उद्यान का दौरा करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस नदी के किनारे स्थित एक सुव्यवस्थित द्वीप है, जिसे सियोल के निवासियों के मनोरंजन के लिए विकसित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुवाहाटी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट इसी दृष्टिकोण के तहत निर्माणाधीन है और इसे जल्द ही जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश