असम की पांच विस सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा 

गुवाहाटी, 11 नवंबर (हि.स.)। राज्य में पांच विधानसभा सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया। शाम होते-होते चुनाव प्रचार का शोर थम गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से वोट की अपील की। असम में पांच सीटों बिहाली, सामागुरी, सिदली, बंगाईगांव और धलाई में 13 नवंबर को मतदान होंगे।

मतदान प्रक्रिया 13 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। उस दिन शाम 5 बजे तक जो लोग वोट डालने के लिए कतारों में खड़े होंगे, वे अपना वोट डाल सकेंगे। मतदाता अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक या डाकघर की तस्वीरों के साथ पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, फोटो के साथ संलग्न पेंशन सूचना, सरकारी पहचान पत्र आदि लाने पर भी अपना वोट डाल सकते हैं।

पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं एवं मतदान केंद्रों की संख्या

धलाई (एससी) निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 9,97,642 है। इसमें पुरुषों की संख्या 99,756, महिलाओं की 97,885, सर्विस वोट 565 तथा 208 मतदान केंद्र हैं। सिदली (एसटी) निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,27,236 है। इसमें पुरुष 1,07,924, महिला 1,09,308, सर्विस वोट 677 तथा 273 मतदान केंद्र हैं। सामागुरी निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,80,854 है, जिसमें पुरुष 99,493, महिला 89,350, सर्विस वोट 292 तथा 197 मतदान केंद्र हैं। बिहाली निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,32,579 है जिसमें पुरुष 66,039, महिला 66,539, सर्विस वोट 148 तथा 154 मतदान केंद्र हैं। बंगाईगांव निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82,354 है जिसमें पुरुष 89,510, महिला 92,842, सर्विस वोट 114 तथा 246 मतदान केंद्र हैं।

उल्लेखनीय है कि सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में से मुख्य रूप से बिहाली और सामागुरी में सत्तारूढ़ विपक्ष का व्यापक चुनाव प्रचार हुआ। विशेष रूप से सामागुरी विधानसभा क्षेत्र में हिंसा देखने को मिली।

सामागुरी में चुनावी हिंसा रोकने में नाकाम राज्य के गृह विभाग ने रविवार को नगांव जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम सैकिया और कलियाबोर उपसंभागीय पुलिस अधिकारी रूपज्योति दत्ता का तबादला कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का तबादला कार्बी आंगलोंग कर दिया गया है और उनके स्थान पर कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत बरुआ को गृह विभाग द्वारा नियुक्त किया गया है। इसी तरह होजाई के पुलिस उपाधीक्षक श्यामंत शर्मा को कलियाबोर के नए उपसंभागीय पुलिस अधिकारी का प्रभार दिया गया है।

रविवार को भी कांग्रेस नेता अमजद अली के सामागुरी स्थित आवास पर उपद्रवियों ने हमला किया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उपद्रवियों ने सामागुरी के बसाबाड़ी में अमजद के आवास पर पथराव किया। इसी बीच पुलिस ने इस चुनावी हिंसा के बीच पत्रकार पर हमला करने वाले तहीरुद्दीन नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर