बच्चों की डिजिटल सुरक्षा को लेकर डीजीपी हरदीप सिंह की पहल

- 'इन्फैंटिया' बनी राष्ट्रीय विमर्श का माध्यम

गुवाहाटी, 9 अप्रैल (हि.स.)। असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की बच्चों की सुरक्षा को लेकर की गई दूरदर्शी पहल से प्रेरित होकर 'इन्फैंटिया' कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर एक अहम विमर्श का जरिया बताया है।

डीजीपी ने आज सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के डिजिटल अधिकारों को लेकर पूरे देश में जागरूकता बढ़ा रही है। हरदीप सिंह ने कहा, आइए, हम इंटरनेट की संभावनाओं का सकारात्मक रूप से उपयोग करें और घर, स्कूल तथा समाज में विश्वास आधारित संवाद के जरिए अपने बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

डीजीपी ने यह भी ज़ोर दिया कि बच्चों की डिजिटल सुरक्षा केवल तकनीकी समाधान से नहीं, बल्कि संवाद और समझ के ज़रिये भी सुनिश्चित की जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर