
गुवाहाटी, 05 मार्च (हि.स.)। बजाली के असिस्टेंट कमिश्नर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार असम के सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को एक शिकायत मिली थी कि बजाली जिले के उपायुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त गौरव शेखर दास (एसीएस) ने एक व्यक्ति से मिट्टी कटाई के व्यवसाय के एनओसी के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता के अनुरोध पर, आरोपित अधिकारी ने यह राशि घटाकर 50,000 रुपये कर दी।
शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए उसने सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय से संपर्क कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके बाद, निदेशालय की टीम ने बुधवार को बजाली जिले के उपायुक्त कार्यालय, पाठशाला में जाल बिछाया। गौरव शेखर दास को उनके कार्यालय में शिकायतकर्ता से 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। रिश्वत की रकम उनके पास से बरामद कर जब्त कर ली गई, जिसकी पुष्टि स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।
साक्ष्यों के आधार पर आरोपित अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में एसीबी थाना में मामला (केस संख्या 27/2025) दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश