जागीरोड के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार की 20 दुकानें जलकर राख

मोरीगांव (असम), 10 अक्टूबर (हि.स.)। मोरीगांव जिलांतर्गत जागीरोड़ विधानसभा क्षेत्र के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार में शुक्रवार की सुबह अचानक लगी भयावह आग के चलते इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। बाजार के 20 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से जलकर राख हो गये।

सूचना मिलने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों और दो अग्निशमन वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में लाखों रुपये की सामग्री नष्ट हो गई। फिलहाल, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय है कि, पहले भी जगीरोड़ विधानसभा क्षेत्र के व्यावसायिक केंद्र झारगांव बाजार में तीन बार आग लग चुकी है। इस बाजार में लोग व्यापार के जरिए अपना जीवन यापन करते आ रहे हैं। लोगों ने सरकार से झारगांव बाजार में एक अग्नि निरोधक दल का स्टेशन स्थापित करने का आह्वान किया है। घटना स्थल पर जगीरोड़ पुलिस और अग्निशमन की टीम पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए आग लगने के कारण एवं नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। -----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर