असम पुलिस का वार्षिक बीएमआई चेक आज से शुरू

गुवाहाटी, 16 अगस्त (हि.स.)। असम पुलिस का वार्षिक फिटनेस रोल कॉल यानी बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) चेक आज से शुरू हो गया। शनिवार को असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरमीत सिंह ने इस अभियान का शुभारंभ किया।

यह अभियान सबसे पहले काहिलीपाड़ा स्थित 10वीं एपीबीएन से शुरू हुआ है और चरणबद्ध तरीके से राज्य के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जाएगा। डीजीपी हरमीत सिंह ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य केवल पुलिस की ड्यूटी के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने सभी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से सक्रिय रूप से बीएमआई टेस्ट में भाग लेने की अपील की।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर