असम राइफल्स ने अगरतला में 12 करोड़ के याबा टेबलेट के साथ दो को पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 21, 2025

अगरतला, 20 जनवरी (हि.स.)। असम राइफल्स ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपने अभियान के तहत पश्चिम त्रिपुरा के अगरतला के सालबागान क्षेत्र में 60 हजार याबा टेबलेट जब्त की हैं। असम राइफल्स ने मंगलवार को बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत 12 करोड़ रुपये आंकी गई है।
इस मामले में बामुटिया गांव के कनाई दास (36) और रंगुटिया गांव किशन कुमार सरकार (32) को गिरफ्तार किया गया। जब्त टेबलेट और गिरफ्तार व्यक्तियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) को सौंप दिया गया है।
असम राइफल्स ने क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के अपने प्रयासों को जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश