असम राइफल्स ने मिजोरम में 7.64 करोड़ की हेरोइन और मेथामफेटामाइन जब्त की
- Admin Admin
- Jan 30, 2025

आइजोल, 30 जनवरी (हि.स.)। असम राइफल्स ने मिजोरम पुलिस के साथ मिलकर चंफाई जिले के जोखावथार स्थित क्रॉसिंग पॉइंट III (लिपुई) इलाके में एक अभियान चलाया। इस दौरान 2.276 किलोग्राम हेरोइन नंबर 4 और मेथामफेटामाइन टैबलेट बरामद की गई, जिनकी कुल कीमत 7,64,55,000 रुपये आंकी गई। अभियान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब्त मादक पदार्थ को स्थानीय पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश