सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

गुवाहाटी, 07 फरवरी (हि.स.)। राजधानी गुवाहाटी के खेत्री इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए भयावह हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दुर्घटना तब हुई जब गुवाहाटी से नगांव की ओर जा रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार (एएस-12वाई-6465) बीती रात अनियंत्रित होकर पुल की खड़ी रेलिंग से टकरा गयी। दुर्घटना में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को जिला अस्पताल ले गई, जहां एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि, अन्य तीन घायलों को गंभीर हालत में सोनापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में स्थिति गंभीर देख तीनों को उन्नत इलाज के लिए गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) में रेफर कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक कार में महिला समेत चार लोग सवार थे। मृतक की पहचान 70 वर्षीय बिमल चंद्र पाल के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल लोगों की पहचान तेज़पुर निवासी चालक बिमल बैश्य (54) और एक परिवार के मां सुब्रत पाल और पुत्र नयन पाल के रूप में हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर