सड़क दुर्घटना में ट्रक खलासी की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल

नगांव (असम),16 अप्रैल (हि.स.)। नगांव जिले के कठियातुली इलाके में हुए सड़क हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया तथा खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आज सुबह कठियातुली रेंगबांग इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे एक अन्य ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से चालक और खलासी ट्रक के अंदर गंभीर रूप से घायल होने के साथ ही फंस गए।

मौके पर पहुंची पुलिस 108 एंबुलेंस की टीम एसडीआरएफ की टीम चार घंटे बाद ट्रक के अंदर फंसे चालक और खलासी को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकला। इस बीच खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

वहीं चालक का एक एक पैर कट कर शरीर से अलग हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गंभीर रूप से घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। साथ ही पुलिस ने खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

   

सम्बंधित खबर