गुवाहाटी, 16 अक्टूबर (हि.स.)। असम में कलाकार जुबीन गर्ग की मौत के मामले में न्याय की मांग को लेकर अब तक का सबसे बड़ा डिजिटल विरोध चल रहा है। जुबीन गर्ग की मौत की त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध तेज़ी से फैल रहा है।
कलाकार के प्रशंसक सोशल मीडिया पर #JusticeForZubeenGarg लिखकर लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। अब तक करीब 12 लाख लोगों ने इस हेशटैग के माध्यम से न्याय की मांग की है। जुबीन गर्ग के निधन के तुरंत बाद डिजिटल विरोध शुरू हुआ था, लेकिन हाल के दो दिनों में यह और भी तेज़ी पकड़ चुका है।
जुबीन की पत्नी गरिमा गर्ग ने सोनापुर के समाधि स्थल का दौरा कर सोशल मीडिया पर #JusticeForZubeen लिखकर सभी से न्याय की अपील की थी। गरिमा के इस आह्वान के बाद जुबीन के प्रशंसकों का विरोध तेजी से बढ़ा।
इस बीच असम के लोगों की लगातार शिकायतों के बाद बुधवार को सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने अपने फेसबुक अकाउंट को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर दिया। पिछले कुछ दिनों से जुबीन गर्ग के प्रशंसक प्रधानमंत्री के फेसबुक पोस्ट पर #JusticeForZubeen लिखकर न्याय की मांग कर रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



