तिनसुकिया (असम), 12 अगस्त (हि.स.)। मार्घेरिटा में भयावह सड़क दुर्घटना हुई। कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए। टमटम और मैजिक के बीच टक्कर हो गई। मार्घेरिटा-पेंगरी रोड पर यह भयावह दुर्घटना घटी। तेज रफ्तार मैजिक (एएस-23बीसी-8435) ने उसी दिशा में जा रहे वाहन एएस-23ई-4471) को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके चलते यह गंभीर हादसा हुआ।
दुर्घटना में टमटम चालक समेत स्कूल के कई छात्र-छात्राएं घायल हो गईं। सभी को स्थानीय लोगों की तत्परता से मार्घेरिटा एफ.आर.यू. अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि चालक सहित गंभीर रूप से घायल लोगों को उन्नत इलाज के लिए जिला सदर में रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



