पानी के बीच गर्ल्स हॉस्टल में फंसी 20 लड़कियों को असम पुलिस ने पहुंचायी मदद
- Admin Admin
- May 31, 2025

गुवाहाटी, 31 मई (हि.स.)। पिछले तीन-चार दिनों से मूसलाधार बारिश के चलते राजधानी गुवाहाटी की स्थिति बेहद भयावह हो गयी है। भारी बारिश के चलते गुवाहाटी के अधिकांश हिस्सों में जल जमाव की स्थिति देखी जा रही है। कुछ इलाकों में रबर की नाव भी राहत पहुंचाने के लिए चलानी पड़ी।
शनिवार काे राजधानी के उलुबारी, बोरा सर्विस के कंचन पथ स्थित मकान नंबर 10 में चल रहे गर्ल्स हॉस्टल में 20 लड़कियां रह रही हैं। गर्ल्स हॉस्टल प्रमुख ज्योति कमल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि हॉस्टल में 20 लड़कियां बिना पानी ओर भोजन के फंसी हुई हैं। कृपया इनकी मदद करें।
उन्होंने पोस्ट में मुख्यमंत्री, मंत्री, असम पुलिस के डीजीपी और एनडीआरएफ को टैग किया। पोस्ट के वायरल होते ही असम पुलिस की यातायात शाखा की एक टीम शनिवार सुबह बाढ़ के पानी से घिरे हॉस्टल में पहुंचकर पानी और भोजन की सामग्री उपलब्ध करायी।
इस तरह की स्थिति राजधानी के अन्य कई इलाकों में भी देखी जा रही है। घरों में पांच-पांच फुट तक पानी प्रवेश करने के चलते लोगों कों भारी परेशानी हो रही है। बीती रात को भी रुक्मिणीगांव और अनिल नगर में एनडीआरएफ तथा अन्य इलाकों में एसडीआरएफ एवं असम पुलिस के कर्मी लोगों को राहत पहुंचाते देखे गये।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



