राेहतक: सिविल अस्पताल में डाक्टर के साथ की मारपीट, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

कार सवार युवकों ने की मारपीट, चिकित्सकों में भारी रोष, पुलिस मामले की जांच में जुटी

रोहतक, 10 दिसंबर (हि.स.)। सिविल अस्पताल में तैनात एक डाक्टर के साथ कार सवार युवकों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। पूरी घटना सिविल अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। डाक्टर के साथ मारपीट को लेकर अन्य चिकित्सकों में भी भारी रोष है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में एसएमओ डॉ. पुष्पेन्द्र ने बताया कि सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. इन्द्रजीत जब देर रात को अपनी डयूटी पर तैनात थे तभी कार में सवार तीन युवक आए और डाक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे डाक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर आर्य नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी भी कैमरे चैक किए, जिसमें पूरी घटना कैद मिली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सिविल अस्पताल में डाक्टर के साथ मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर