नगांव (असम), 27 नवंबर (हि.स.)। जिला के कलियाबोर के उलुवानी में बीती देर रात तस्करी की लकड़ी से लदे एक वाहन को जब्त किया गया। स्थानीय लोगों ने वाहन को जब्त कर वाहन को वन विभाग को सौंप दिया।
वन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि उलुवानी में ग्रामीण सड़क से जा रहा वाहन चालक स्थानीय लोगों को देखने के बाद वाहन को सड़क पर छोड़ कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। बाद में, बड़ी मात्रा में तस्करी की लकड़ी ले जाने वाले वाहन को जब्त कर लिया गया और लोगों ने वन विभाग को सूचित किया।
शिलघाट प्रखंड वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर तस्करी की लकड़ी से लदे ट्रक (एएस-12सीसी-1282) को जब्त कर लिया। तस्करी की लकड़ी लेकर वाहन काजीरंगा की दिशा से कलियाबोर की ओर जा रहा था। वन विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी