बहादुरगढ़ के उद्यमियाें की मंत्री से मांग, एनओसी प्रक्रिया काे बनाएं सरल

बहादुरगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने विपुल गाेयल से की मुलाकातझज्जर, 8 जनवरी (हि.स.)। जिला के उद्योगपतियों के सबसे बड़े संगठन बहादुरगढ़ चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में राज्य के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, शहरी स्थानीय निकाय और नागरिक उड्डयन विभाग मंत्री से विपुल गोयल से मुलाकात की और उद्योगों से संबंधित समस्याओं के समाधान की मांग की। मंत्री ने उद्यमियों को एनओसी जारी करने की प्रक्रिया सरल बनाने समेत अन्य आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।मंगलवार को चंडीगढ़ में मंत्री विपुल गोयल से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में बीसीसीआई के अध्यक्ष सुभाष जग्गा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकास आनंद दहिया (सोनी), संजय नारंग व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा शामिल रहे। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया। विशेष रूप से दमकल विभाग से संबंधित सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंत्री से मिलने के बाद नरेंद्र छिकारा ने बताया कि मंत्री गोयल ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए यह आश्वासन दिया कि आगामी तीन महीनों के भीतर विभाग में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। भूमि के लेनदेन के लिए सभी को शीघ्रता से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने यह वादा भी किया कि हरियाणा फायर विभाग को दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का सबसे उन्नत और प्रभावी विभाग बनाया जाएगा। छिकारा ने बताया कि यह बैठक सकारात्मक रही और इससे उद्योग जगत के लिए एक नई आशा का संचार हुआ है।

उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस दिशा में ठोस कार्यवाही करेगी और इन समस्याओं का स्थायी समाधान निकालेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर