बहादुरगढ़ में विकास कार्यों के लिए भाजपा नेताओं ने सीएम काे सौंपा मांग पत्र, अधिकतर को किया मंजूर
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
झज्जर, 3 जनवरी (हि.स.)। बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी में शुक्रवार को आयोजित सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह में विधायक राजेश जून और भाजपा नेताओं ने शहर के विकास के लिए मांग पत्र सौंपा। विधायक राजेश जून ने सीएम सैनी से बहादुरगढ़ के ग्रामीण और शहरी विकास के लिए 700 करोड़ रुपये की मांग की। सीएम सैनी ने मंच से अधिकतर मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए फिलहाल 5 करोड़ देने की घोषणा की और अन्य विकास कार्यों की व्यवहार्यता की जांच करवाकर उन्हें पूरा करवाने की बात कही।
शहर की सब्जी मंडी में आयोजित माता सावित्रीबाई फुले जयंती कार्यक्रम में विधायक राजेश जून ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का स्वागत किया। विधायक राजेश जून समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के साथ जयंती कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम में विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा नेताओं के साथ माता सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ का जून ने फूलों का गुलदस्ता व गदा देकर स्वागत किया व शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम भाजपा लाभार्थी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं जयंती कार्यक्रम के संयोजक संजीव सैनी द्वारा किया गया। विधायक राजेश जून ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से हलके के गावों के विकास के लिए 200 करोड़ तथा शहरी क्षेत्र के विकास के लिए 500 करोड़ का बजट मांगा।
राजकीय महिला महाविद्यालय बहादुरगढ़ का नाम माता सावित्री बाई फुले के नाम पर किया जाए और राजकीय महाविद्यालय बहादुरगढ़ की बिल्डिंग जो बहुत ही जर्जर अवस्था में है, आर्ट्स एंड साइंस ब्लॉक का निर्माण की स्वीकृति देने, लाइनपार बराही फाटक पर अंडरपास का निर्माण करने, उत्तरी बाइपास निर्माण कार्य के लिए बजट देने, बहादुरगढ़ को जिला बनाने, बहादुरगढ़-झज्जर रोड का निर्माण जल्द करवाने, सेक्टर-6 में इंडोर स्टेडियम का निर्माण करने, एचएल सिटी के पास राष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण करने, कटरा एक्सप्रेस वे से आसौदा-खरखौदा रोड पर प्रवेश व निकास की अनुमति देकर 15 गांवों को सुविधा देने, बहादुरगढ़ नगर परिषद को नगर निगम बनाने, पुराना कोर्ट परिसर के पीछे खाली जमीन पर पार्क का निर्माण करवाने, पुराने बस अड्डे की खाली जगह पर योगशाला की स्वीकृति प्रदान करने, पंचायत ऑपरेटर मार्च-2024 में भाजपा ने नियुक्त किए थे, इनका मानदेह 6000 से बढ़ाकर 8300 करने, नई अनाजमंडी का निर्माझा कराने, वार्ड नंबर 7 और 10 में छट घाट का निर्माण करवाने, बहादुरगढ़ विधानसभा के 31 गांवों और 31 वार्डो में विकास कार्य कराने संबंधी मांग पत्र सौंपा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज