नववर्ष 2025: हरिद्वार में अंग्रेजी नववर्ष और सनातन आस्था का अद्भुत संगम
- Admin Admin
- Jan 01, 2025
हरिद्वार, 1 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष 2025 के आगमन पर हरिद्वार में अंग्रेजी नववर्ष और सनातन आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। लोगों ने नए वर्ष का स्वागत गंगा स्नान, मंदिरों में पूजा-अर्चना और सुख-समृद्धि की कामना के साथ किया।
हर की पैड़ी पर गंगा स्नान करने वालों की भीड़ ने ठंड की परवाह किए बिना नववर्ष का उत्साह दिखाया। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि इस वर्ष नववर्ष पर गंगा स्नान और पूजा-अर्चना का संगम पहली बार इतने बड़े स्तर पर देखने को मिला।
इतना ही नहीं नव वर्ष 2025 के मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु उड़न खटोले (रोपवे) से मनसा देवी और चंडी देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे। उड़न खटोले का संचालन करने वाली संस्था उषा ब्रेको के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि सर्दी के मौसम के सामान्य दिनों की तुलना में आज मनसा देवी दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दुगनी से भी ज्यादा रही।
तीर्थ पुरोहित पंडित अविक्षित रमन ने बताया कि शहर के बीचो-बीच स्थित हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी के मंदिर में लोगों की भारी भीड़ रही। इतना ही नहीं शहर से दूर राजा जी पार्क की पहाड़ियों पर स्थित मां सुरेश्वरी देवी मंदिर में भी बड़ी संख्या में नव वर्ष के अवसर पर लोग पहुंचे और वहां पूजा अर्चना कर मां सुरेश्वरी के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि भले ही आज अंग्रेजी नव वर्ष का आगमन हुआ है लेकिन हिंदू धर्मावलंबियों ने इसे सनातन आस्था के साथ जोड़ दिया। लोगों ने पहले पूजा अर्चना की फिर नव वर्ष मनाया।
उन्होंने कहा पहली बार नव वर्ष पर गंगा स्नान तथा पूजा और फिर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का यह नया ट्रेंड देखने को मिला है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला