ग्रामीणों को दिलाया हरसंभंव मदद का भरोसा, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- Admin Admin
- May 13, 2025

जयपुर, 13 मई (हि.स.)। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री तथा बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए जिले के कई सरहदी गांवों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हर आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। राज्य सरकार की ओर से प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ समुचित संसाधन मुहैया कराए गए हैं।
कुमावत ने जिले के चौहटन उपखंड के सरहदी इलाकों में ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए यह बात कही। अपने दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सीमा पर शांति है। पाकिस्तान की ओर से किसी भी अनैतिक हरकत का करारा जवाब दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमा पर स्थिति की बारीकी से निगरानी की जा रही है। तीनों सेनाएं मिलकर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रही हैं। कुमावत ने सेना में सेवारत क्षेत्र के युवाओं के परिवारों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारत अब आत्मनिर्भर और तकनीकी रूप से सशक्त है। मेड इन इंडिया हथियारों की क्षमता को दुनिया ने देखा है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले कई दिनों तक दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात रहे, इससे दोनों ओर काफी तनाव की स्थिति रही।
उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट और हवाई हमले के सायरन के बावजूद भी बाड़मेर से सटे पाकिस्तान बॉर्डर पर बसने वाले गांवों के लोगों ने हौंसले से मुकाबला किया और बॉर्डर से सटे गांवों के किसी भी परिवार ने घर नहीं छोड़ा। उन्होंने ग्रामीणों से सोशल मीडिया की अपुष्ट खबरों, अफवाहों से बचने एवं एक जुट रहने का आह्वान किया।
कुमावत एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने जसाई, सेडवा, दीपला, खारा और परू सहित सीमावर्ती गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने जसाई मिलट्री स्टेशन पर कर्नल विक्रमजीत सिंह, कर्नल शिवाजी वारघड़े के साथ बैठक कर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चर्चा की।
कुमावत ने सीमावर्ती गांव खारा में ग्रामवासियों से भारत-पाक के बीच तनाव में भी डटे रहने पर उनकी हौसला अफजाई की। उन्हें आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन से हरसंभंव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाके के लोगों के साथ राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
जोराराम कुमावत ने सीमान्त क्षेत्र सेड़वा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सीएचसी सेड़वा सहित सम्पूर्ण उपखंड क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के बारे में उपखंड अधिकारी सेड़वा से जानकारी ली तथा आपदा की हर स्थिति में तैयार रहने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री कुमावत ने भंवार ग्राम में स्थानीय लोगों से संवाद कर उनके अभाव अभियोग सुने और उपखंड स्तरीय अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से सीमान्त क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की जानकारी ली।
इस अवसर पर सेड़वा उपखंड के किसान प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में 132 के.वी. जीएसएस और आदान-अनुदान की अवशेष राशि का बजट आवंटन करवाने की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित