
--आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज
झांसी, 14 मार्च (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। आरोप है कि एक नाबालिग को बहला फुसला कर अमीर बनाने के नाम पर पड़ोस की मुस्लिम महिलाओं ने रोजे रखवाए। नाबालिग के परिजनों द्वारा विरोध करने पर नाबालिग को उकसाने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी दी। राष्ट्र भक्त संगठन ने इसे धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुए पुलिस अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है। तब जाकर देर रात आरोपित महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना कोतवाली क्षेत्र के भांडेरी गेट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि पड़ोस में रहने वाली शहनाज उर्फ शानो समेत दो महिलाओं ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कहा कि वह मुस्लिम धर्म की पूजा करे तो उसके घर में ढेर सारी दौलत और बरकत बनी रहेगी। इस बात पर उसकी नाबालिग पुत्री ने उनके धर्म की लगातार तीन चार दिन से पूजा करते हुए रोजे रखे और नमाज भी पढ़ी। इसकी जानकारी उसे हुई तो उसने विरोध किया। इस पर महिला बीते रोज उसके भाई के घर में घुस आई और फांसी लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देकर उसे फंसाने की बात कही।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि उसने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी और कार्यवाही के लिए लिखित शिकायती पत्र दिया। इधर राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला है। उन्होंने इस सम्बंध में कार्यवाही के लिए पुलिस अफसरों से वार्ता की। देर रात मामले में आरोपित महिला के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज कर लिया गया था।
इस सम्बंध में सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान लेते हुए आरोपित महिला शहनाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया