उत्पात मचाने की सूचना पर पहुंची पुलिस : सिपाही पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

जोधपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। शहर के मिल्क मैन कॉलोनी में बिना नंबरी गेटवे गाड़ी लेकर उत्पात मचाने वाले एक युवक को शास्त्रीनगर पुलिस ने पकड़ा है। आरोपित ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के साथ बाइक को क्षतिग्रस्त कर डाला। बाइक से गिरने पर कांस्टेबल जख्मी हो गया। इस पर आरोपित के खिलाफ हत्या प्रयास, राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का केस दर्ज किया गया। आरोपित को तत्काल शांति भंग में गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि सबइंस्पेक्ट शैतान चौधरी की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। पुलिस को सूचना मिली कि प्रतापनगर सूंथला का नंदूपुरी अपनी गेटवे गाड़ी लेकर मिल्कमैन कॉलोनी में बिना नंबरी गाड़ी लेकर घूम रहा है और उत्पात मचाता है। इस पर सबइंसपेक्टर शैतान चौधरी, कांस्टेबल श्रवण आदि वहां पहुंचे। मिल्क मैन कॉलोनी मेें पुलिस ने नाकाबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह पुलिस से उलझता हुआ भागने लगा। इस पर कांस्टेबल श्रवण की तरफ से उसे रोकने के लिए बाइक को लेकर खड़ा हो गया। तब नंदूपुरी ने पुलिस की बाइक को टक्कर मार दी जिससे कांस्टेबल श्रवण नीचे गिरा और जख्मी हो गया। बाद में आरोपित अपनी गाड़ी से पुलिस की बाइक को घसीट कर ले गया। जिससे गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि आरोपित को तत्काल पकड़ लिया गया। उसके खिलाफ हत्या प्रयास, राजकार्य में बाधा उत्पन्न किए जाने का प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपित चांदणा भाखर ज्योति नगर सूंथला निवासी नंदकिशोर उर्फ नंदूपुरी पुत्र पुखराज गोस्वामी को पहले शांतिभंग में पकड़ा गया। उसे अब प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पहले भी सरदारपुरा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड और शास्त्रीनगर में प्रकरण दर्ज हो रखे है। जिसमें मारपीट,अपहरण के केस है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर