दिल्ली विधानसभा चुनाव में आरएलपी ने दिया आआपा को समर्थन
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है। जाट आरक्षण पर केजरीवाल के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने जाटों-किसानों को धोखा देने का काम किया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बेनीवाल को समर्थन के लिए फोन किया और पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद संजय सिंह उनसे मिलने उनके आवास पर गए। बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी आम आदमी पार्टी का समर्थन करेगी। साथ ही पार्टी अपनी विचारधारा से जुड़े सभी मतदाताओं से इस चुनाव में पार्टी को वोट करने की अपील करती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने कभी भी क्षेत्रीय पार्टियों को राजनीति में उभरने नहीं दिया। आरएलपी के कार्यकर्ता आआपा के लिए दिल्ली में कैंपेन करेंगे। वहीं संजय सिंह ने कहा कि जाटों को केंद्रीय ओबीसी लिस्ट में शामिल किए जाने के आआपा संयोजक केजरीवाल के निर्णय पर आज उनसे विचार विमर्श हुआ और उन्होंने हमें समर्थन देने का वादा किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा