रिश्वतखोर दबंग चौकी प्रभारी के बड़बोलेपन का ऑडियो वायरल

पैसा लेने के बाद पीड़ित पक्ष पर ही कार्यवाही करने की दी धमकी

पुलिस मामले की जांच में जुटीएसपी सिटी बोले-सीओ सदर की रिपोर्ट का इंतजार

झांसी, 17 अक्टूबर (हि.स.)। एक चौकी प्रभारी का पैसे के लेन देन और फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दरोगा अपनी दबंगई दिखाते हुए एक फोन घुमाने की बात पर विधायक और मंत्री एक पैर पर खड़े होने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। दरोगा की दबंगई का नया कारनामा तो तब उजागर हुआ जब दरोगा ने पैसे लेने के बाद भी पीड़ित पक्ष पर ही लूट लिखने की धमकी दे डाली।

इस संबंध में ग्राम प्रधान बराटा पंकज ने बताया कि उसके गांव में दो पक्षों में मारपीट हुई थी। जिसकी शिकायत वह पीड़ित के साथ करने पहुंचे। जहां पारीछा चौकी प्रभारी आदेश कुमार राणा द्वारा कार्यवाही के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की थी। यही नहीं पैसा मिलने के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया। वहां आरोपी समेत पीड़ित पक्ष को ही हवालात में बैठाते हुए पीड़ित के खिलाफ ही कार्यवाही की धमकी दे डाली। इस पूरे घटनाक्रम का ऑडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ऑडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर खाकी सवालों के घेरे में है।

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह का वक्तव्य भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऑडियो सामने आया है। यह ऑडियो बड़ागांव थाना क्षेत्र के पारीछा चौकी प्रभारी का बताया जा रहा है। मामला संज्ञान आते ही पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ सदर की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

   

सम्बंधित खबर