
औरैया, 10 मार्च (हि.स.)। जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक गांव में चाचा ने मासूम भतीजे से साथ कुकर्म कर रिश्ताें काे शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आई है।
आरोपी ने चाचा ने भतीजे काे नमकीन दिलाने का लालच देकर कुकर्म की वारदात अंजाम दी। वारदात के बाद खून से लथपथ हालत में भतीजे काे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया। इस जानकारी पर माैके पर पहुंचे परिजन बच्चे को तुरंत थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
दिबियापुर थाना पुलिस ने बताया कि एक बच्चे के साथ कुकर्म की घटना प्रकाश में आई है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी बच्चे का रिश्ते में चाचा बताया
जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार