संघ ने शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर निकाली साहसिक साइकिल यात्रा
- Admin Admin
- Jan 10, 2025

औरैया, 10 जनवरी (हि. स.)। जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष (शताब्दी वर्ष) पूर्ण होने पर स्वयंसेवकों ने साहसिक साइकिल यात्रा निकाली, घर घर तक संघ का संदेश पहुंचे और जिले के जिला प्रचारक अनूप ने संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने पर पांच परिवर्तन (सामाजिक समरसता,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,स्व का बोध स्वदेशी,नागरिक कर्तव्य)स्वयंसेवकों के समक्ष अपना विषय रखा एवं कार्यक्रम में पूर्ण रूप से उपस्थित रहे।
जिला के जिला प्रचारक अनूप भाग्यनगर खंड के खण्ड संघचालक प्रशांत,खंड कार्यवाह भोले,खण्ड संघचालक प्रशांत,जिला सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख हरिओम,खंड व्यवस्था प्रमुख बीरेंद्र,विभाग सह संपर्क प्रमुखअखिलेश,जिला प्रचार प्रमुख अजीत,उत्सुक,अंश,अनिकेत,नरेश दुबे,अनुराग धनगर,प्रेम गुप्ता,रामनरेश सविता आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार