ट्रक चालक का शव पेड़ से लटका मिला

औरैया, 15 मार्च (हि.स.)। दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदपुर में ट्रक चालक ऋषभ (26) पुत्र रामकृष्ण का शव शनिवार काे संदिग्ध हालत में पेड़ से फंदे के सहारे

लटका मिला। मृतक की पहचान करते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दिबियापुर चाैकी के उपनिरीक्षक ने बताया कि ब्रह्मदेव मंदिर के पीछे स्थित आम के पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। ऐसा प्रतीत हाेता है कि मृतक ने फांसी लगाई है। मृतक की पहचान करते हुए परिजनाें काे जानकारी दे दी है। जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

   

सम्बंधित खबर