ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025: सिनियाकोवा को हराकर दूसरे दौर में पहुंची स्वियाटेक 

मेलबर्न, 13 जनवरी (हि.स.)। इगा स्वियाटेक ने सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में कैटरीना सिनियाकोवा को सीधे सेटों में हराकर अपने छठे ग्रैंड स्लैम खिताब और मेलबर्न पार्क में पहला खिताब जीतने की अपनी मुहिम शुरू की।

दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी, जिन्होंने पिछले साल एक महीने का डोपिंग निलंबन झेला था और अपनी शीर्ष रैंकिंग आर्यना सबालेंका से खो दी थी, ने जॉन कैन एरिना में 46वीं रैंक वाली चेक खिलाड़ी को 6-3, 6-4 से हराया।

जीत के बाद स्वियाटेक ने कहा, निश्चित रूप से, यह पहला राउंड आसान नहीं था। इसलिए मैं खुश हूं कि मैं आगे बढ़ गई।

दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियाटेक पहले सेट में 4-2 और 40-0 से आगे चल रही थी, लेकिन सिनियाकोवा ने बेहतरीन वापसी की। हालांकि इसके बाद स्वियाटेक ने आक्रामक तरीके से वापसी की, सिनियाकोवा की सर्विस फिर से तोड़ दी तथा 38 मिनट में सेट अपने नाम कर लिया।

दूसरे सेट के शुरू में सिनियाकोवा स्वियाटेक 2-0 से आगे थीं, लेकिन फिर से नौ बार की डबल्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्विस पर वापसी करने में सफल रहीं।

एक और ब्रेक ने स्वियाटेक को एक बार फिर बढ़त दिलाई और इस बार, उसने मैच को 81 मिनट में समाप्त कर दिया।

दूसरे राउंड में उनका सामना 49वीं रैंक वाली स्लोवाकियाई रेबेका स्रामकोवा से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

   

सम्बंधित खबर