पानीपत में अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली सीज,दो लाख जुर्माना
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

पानीपत, 18 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में हो रहे अवैध खनन को लेकर अब प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। शुक्रवार को रिफाइनरी के पास अवैध रूप से रेती से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में लेकर दो लाख 15 हजार रुपए का जुर्माना किया है साथ ही अवैध खनन करके ले जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को भी सीज कर दिया है। जिस कारण अब खनन माफियों में खलबली मची हुई है।
जिला खनन अधिकारी निरंजन सिंह ने बताया कि रिफाइनरी के पास अवैध रूप से रेती से भरे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया व उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के बाद सीज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध वाहन पर 2 लाख 15 हजार रूपये का जुर्माना किया गया है। पूरे जिले में अवैध खनन रोकने को लेकर चौकसी बरती जा रही है। संयुक्त टीम के सदस्य सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं। इस मौके पर संयुक्त टीम के सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा