नई दिल्ली में परेड रिहर्सल के चलते यातायात में बदलाव, तीन दिन यहां आने से बचें
- Admin Admin
- Jan 19, 2025
नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह में सिर्फ एक सप्ताह बचा है और इसे लेकर की जा रही तैयारियां भी अब अंतिम चरण में हैं। साथ ही गणतंत्र दिवस के समारोह में होने वाले परेड के लिए फूल ड्रेस रिहर्सल की भी शुरुआत हाे चुकी है। यह रिहर्सल परेड 21 जनवरी तक जारी रहेगी। इसे लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। परेड के सुचारू संचालन के लिए विशेष यातायात व्यवस्था के तहत कुछ मार्गों पर रूट परिवर्तन के साथ प्रतिबंध भी रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ वैकल्पिक मार्ग भी सुझाए हैं।
दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में कहा है कि कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था शुक्रवार से शुरू हो चुकी है। परेड रिहर्सल के कारण 18, 20 और 21 जनवरी को लोगों के आवाजाही में दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें। एडवाइजरी के अनुसार, कर्तव्य पथ-रफी मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-जनपथ क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ-मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ-सी हेक्सागन पर पूर्वाह्न 10:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक यातायात पर प्रतिबंध रहेगा।
इन रास्तों का करें इस्तेमालदिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन अजय चौधरी ने बताया कि नॉर्थ दिल्ली से साउथ दिल्ली और साउथ दिल्ली से जाने वाले लोग रिंग रोड, सराय काले खां, आइपी फ्लाईओवर, राजघाट, लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग से जा सकते हैं। ईस्ट दिल्ली से साउथ-वेस्ट की ओर जाने वाले लोग रिंग रोड से वंदे मातरम मार्ग से जा सकते हैं। इसी तरह विनय मार्ग, शांति पथ या नई दिल्ली और उससे आगे जाने वाली गाड़ियों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, राउंड अबाउट आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग से होते हुए उत्तर दिल्ली या नई दिल्ली की ओर से होकर जाना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी