इक्वाडोर के राष्ट्रपति ने सात प्रांतों में की आपातकाल की घोषणा

क्विटो, 04 जनवरी (हि.स.)। इक्वाडोर में बढ़ती आंतरिक अशांति और सशस्त्र संघर्ष के बीच राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने देश के सात राज्यों और तीन नगर पालिकाओं में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की है। यह आपातकाल गुआयास, लॉस रियोस, मनाबी, सांता एलेना, एल ओरो, ओरेलाना और सुकुम्बियोस प्रांतों के साथ-साथ क्विटो, ला ट्रोनकल और कैमिलो पोंस एनरिकेज़ के मेट्रोपॉलिटन जिले में लागू होगा।

राष्ट्रपति नोबोआ ने आपातकाल की घोषणा के पीछे बढ़ते अपराध दर और संगठित सशस्त्र अपराध की बढ़ती गतिविधियों को कारण बताया है। उन्होंने कहा कि आपातकाल का मकसद हिंसक घटनाओं की रोकथाम और सार्वजनिक व्यवस्था को बहाल करे के लिए सैन्य और पुलिस बल का समर्थन करना है।

समाचार एजेंसी श‍िन्‍हुआ के मुताबिक आपातकाल के तहत प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों के घर की अनुल्लंघनीयता का अधिकार और प्रभावित क्षेत्रों में पत्राचार निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, लगभग 20 स्थानों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू भी लगाया गया है।

बतादें कि इक्वाडोर की सरकार पिछले साल जनवरी माह से ही आतंकवादी घोषित किए गए संगठित अपराध समूहों के खिलाफ आंतरिक सशस्त्र संघर्ष में लगी हुई है। इस बीच देश में दो सशस्त्र हमलों हुए, जिसमें नौ लोग मारे गए। वहीं, मादक पदार्थों की तस्करी वाले प्रांत मनाबी में भी हिंसा की कई घटनाएं हुए। इन्हें देखते हुए राष्ट्रपति ने आपातकाल की घोषणा की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर