स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन, सशक्त समाज ही हमारा संकल्प : डॉ कीर्तिका अग्रवाल

-स्वच्छता जागरूकता एवं पैड वितरण कार्यक्रम

प्रयागराज, 04 मार्च (हि.स.)। “स्वस्थ नारी, सशक्त समाज“ की सोच को साकार करने के उद्देश्य से वात्सल्य सेवा समिति द्वारा स्वच्छता जागरूकता एवं सैनिटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन सरोजनी नायडू मार्ग बस्ती में किया गया। इस पहल के तहत छात्राओं एवं महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें निःशुल्क सैनिटरी पैड वितरित किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में वात्सल्य हास्पिटल की निदेशक व भाजपा की प्रदेश महामंत्री डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता को अपनाकर महिलाएं विभिन्न संक्रमणों से बच सकती हैं और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकती हैं। साथ ही बच्चेदानी के मुंह कैंसर के लक्षण एवं उससे बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। छात्राओं को सही हाइजीन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और सुरक्षित डिस्पोजल के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

डॉ कीर्तिका अग्रवाल ने कहा कि संस्थान की ओर से हमेशा प्रयास किया जाता रहा है कि हर महिला को अपनी सेहत को प्राथमिकता देने और स्वच्छता से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का अवसर मिले। स्वस्थ शरीर, स्वच्छ मन, सशक्त समाज यही हमारा संकल्प है। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं के साथ ही नर्सिंग की छात्राएं भी उपस्थित रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर