महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा

मुंबई, 04 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्तिमंत्री धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया। फडणवीस ने उसे स्वीकृत कर राज्यपाल के पास भेज दिया। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में इसकी पुष्टि की।

उल्लेखनीय है कि बीड़ जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में धनंजय मुंडे के सहयोगी कराड को गिरफ्तार किया गया है। विपक्ष इस पर धनंजय मुंडे के इस्तीफे की मांग कर रहा था। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने धनंजय मुंडे को इस्तीफा देने का आदेश दिया। मुंडे ने आज सुबह अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री के पास अपने पीए के माध्यम से भिजवा दिया था। हालांकि मुंडे ने कहा है कि उन्होंने मेडिकल कारणों से इस्तीफा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर