नए आपराधिक कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
- Neha Gupta
- Feb 28, 2025

कठुआ 28 फरवरी । जीडीसी महानपुर की वाद-विवाद समिति ने पुलिस विभाग बसोहली के सहयोग से एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य तीन आपराधिक कानूनों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता सूदन की देखरेख में सेमिनार संगोष्ठी वाद-विवाद समिति के संयोजक डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन द्वारा किया गया। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन और गेस्ट ऑफ ऑनर सुरेश कुमार शर्मा एसडीपीओ बसोहली थे। उन्होंने नवप्रवर्तित तीन आपराधिक कानून विषय पर एक जानकारीपूर्ण पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। भारत में नए आपराधिक कानून महत्वपूर्ण हैं क्योंकि उनका उद्देश्य न्याय प्रणाली को आधुनिक बनाना, अधिकारों की रक्षा करना और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करना है। व्याख्यान में 50 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा जागरूकता अभियान में सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की मेजबानी डॉ. रूपाली जसरोटिया ने की, औपचारिक स्वागत नोट डॉ. जोगबिंदर सिंह सूदन, संयोजक सेमिनार, संगोष्ठी वाद-विवाद समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया और औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डॉ. सपना देवी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
---------------



