मिल्कीपुर उपचुनाव में 8 फ़रवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज में होगी मतगणना
- Admin Admin
- Feb 07, 2025

अयोध्या, 07 फ़रवरी (हि.स.)। मिल्कीपुर उपचुनाव में 8 फ़रवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच राजकीय इंटर कॉलेज के बरामदे में मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना के लिए 14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना 30 राउंड में पूरी होगी।
मतगणना के लिए 76 कर्मचारी की 19 पार्टी लगाई गई है और चार पार्टी मतगणना के लिए रिजर्व होगी। एक पर्यवेक्षक, एक माइक्रो पर्यवेक्षक, एक सहायक गणक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भी तैनाती की गई है। मतगणना के दिन सुबह 10 बजे से रुझान आने लगेंगे और नतीजा 3 बजे तक आ सकता है। राजकीय इंटर कॉलेज के स्ट्रांग रूम के बाहर सुरक्षा कड़ा कर दिया गया है। ईवीएम की सपा कार्यकर्ता भी रखवाली कर रहे हैं ।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय