झुग्गियों में रहने वाले पति ने पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर हुआ फरार
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

- घटना के बाद पुलिल जांच पड़ताल में जुटी
अयोध्या, 12 अप्रैल(हि.स.)। कोतवाली नगर के देवकाली चौकी अंतर्गत शिवनगर कालोनी के पीछे जंगल में झुग्गियाें में रहने वाले एक पति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्चे की हत्या कर फरार हो गया। पुलिस के अनुसार मासूम की गला दबाकर हत्या करने के बाद पत्नी की धारदार हथियार से हत्या की गई। घटना के समय उसका बड़ा बेटा पड़ोस के एक घर में सोने गया था। घटना की जानकारी शनिवार को हुई।
थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि उक्त परिवार असम का रहने वाला बताया जा रहा है, वह कबाड़ बीनने का काम करता था।असम के बरबटा जिले के रहने वाले शहजान खंडकर ने शुक्रवार-शनिवार की रात अपनी पत्नी नेशिया बेगम व पांच वर्षीय बच्चे सहादकर खेडकर की हत्या कर दी। घटना की जानकरी शनिवार उस समय हुई जब उसका बड़ा बेटा नेबुतुल्ला (10) घर में आया तो उसने अपनी मां व भाई को जमीन पर पड़ा देखा। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी मधुबन सिंह, सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह, नगर कोतवाली अश्विनी पांडेय ने घटनास्थल की जांच की। मौके से हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिला।
सीओ नगर शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पति ने पहले बेटे की गला दबाकर हत्या की, उसके बाद पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।आश्चर्य की बात यह है कि उक्त स्थान पर करीब तीन साल से असम के रहने वाले एक विशेष समुदाय के 21 परिवार झुग्गियां बनाकर रहते हैं, सभी कबाड़ बीनने का काम करते हैं। उक्त जमीन विवादित बताई जाती है, एक पक्ष ने उक्त जमीन इन्हें किराए पर दे रखा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी परिवार के बांगलादेशी होने की संभावना है, इसकी कई बार पुलिस से शिकायत भी की गई, लेकिन कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई। घटना के बाद पुलिस अब सभी परिवारों की जांच पड़ताल में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय