रहस्यमय ढंग से सुहागरात में नव विवाहित जाेड़े की माैत

अयोध्या, 09 मार्च (हि.स.)। जिले के थाना कैंट इलाके में रविवार की सुबह रहस्यमय ढंग से नव विवाहित जाेड़े की माैत हाे गई। मृतक नव जाेड़े की शनिवार शादी की पहली रात थी। इस घटना के बाद कई तरह की चर्चाएं उठ रही हैं। वहीं पुलिस जांच कर रही है।

सहादतगंज मुरावन टोला निवासी प्रदीप (24) अपनी शादी के बाद दुल्हन शिवानी (22) काे लेकर शनिवार काे बारात के साथ लौटा था। बीती रात नव विवाहित जाेड़े की सुहागरात थी। रविवार सुबह सात बजे नव विवाहित जाेड़े के कमरे से काेई आहट न मिलने पर परिवार वालाें ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो बेटे बहू के शव पड़े थे। दाेनाें के शवाें को देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में नव वधू का शव बिस्तर पर मिला, जबकि पति की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिवारीजनाें का कहना है कि आज उनका रिस्पेशन कार्यक्रम था, घर में रिश्तेदारों की भीड़ जुटी हुई थी।

थाना प्रभारी कैंट का कहना है कि मामले को लेकर दोनों परिवार से पूछताछ की जा रही है। शवाें काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपाेर्ट के आधार पर आगे की

कार्रवाई की जाएगी।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर