पुलिस की शुरुवाती जांच में ड्रोन यू ट्यूबर का निकला

- मॉक ड्रिल में एक ड्रोन को किया निष्क्रिय

अयोध्या, 18 फ़रवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्म भूमि परिसर में ड्रोन गिरने के मामले में पुलिस ने ड्रोन के पायलट को ट्रेस कर लिया है। यह ड्रोन यू ट्यूबर का बताया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते ने ड्रोन कैमरे की गहन जांच करने के बाद पुष्टि कर बताया कि सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है और इस सिलसिले में राम जन्मभूमि थाने में मामला दर्ज है।

मंगलवार को पुलिस के एक अधिकारी ने कहा ड्रोन के ऑपरेटर की पहचान कर ली गई है और जांच से पता चला है कि ड्रोन का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए किया जा रहा था। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।अब तक की जांच में इस ड्रोन को उड़ाने के पीछे किसी साजिश की बात सामने नहीं आई है।

अयोध्या पुलिस मीडिया सेल ने मंगलवार को बताया कि अयोध्या में एंटी ड्रोन सोल्यूशन सक्रिय किया गया है, जिसके तहत अयोध्या पुलिस ने मॉक ड्रिल में एक ड्रोन को निष्क्रिय किया है।अयोध्या धाम क्षेत्र में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना वर्जित है। इससे पहले भी बिना अनुमति के अज्ञात ड्रोन संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसकी पहचान हो चुकी है अभी तक की विवेचना में उपरोक्त ड्रोन का प्रयोग सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिये उड़ाये जाने की बात ड्रोन संचालक द्वारा बतायी गयी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

सुरक्षा व्यवस्था के तहत, अयोध्या धाम क्षेत्र में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन कैमरों का उपयोग करके सुरक्षा की निगरानी की जा रही है। अयोध्या पुलिस द्वारा आमजन से अपील किया है कि वे सुरक्षा के लिए अपना सहयोग दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर