स्वामिनी विश्वमोहिनी वाराणसी में,सोमवार से उमरहां नवग्रह मंदिर में प्रवचन करेंगी
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
वाराणसी,02 फरवरी (हि.स.)। भक्ति मार्ग संप्रदाय की प्रमुख संत स्वामिनी विश्वमोहिनी काशी में है। सोमवार तीन फरवरी से संत उमरहां स्थित नवग्रह मंदिर में अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के साथ ज्ञान गंगा की बरसात करेंगी। उनके प्रवचन को लेकर वाराणसी के भक्तों में उत्सुकता है। उनके आने से भक्तों में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ है। रविवार को यह जानकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि संत विश्वमोहिनी का प्रवचन भक्तों के लिए एक विशेष आध्यात्मिक अनुभव होगा, जिसमें वे गुरु भक्ति, साधना और जीवन के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डालेंगी। नवग्रह मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रो. पांडेय ने बताया कि स्वामिनी विश्वमोहिनी दक्षिण अफ्रीका में जन्मी और वहीं शिक्षा प्राप्त की। आध्यात्मिकता के प्रति गहरी रुचि के कारण वे भक्ति साधना में संलग्न रहीं और 2006 में परमहंस श्री स्वामी विश्वानंद से मिलने के बाद उनका जीवन पूरी तरह बदल गया। वर्ष 2012 में उन्हें स्वामिनी पद पर दीक्षित किया गया, और 2014 में परमहंस स्वामी विश्वानंद ने उन्हें भारत आने का निर्देश दिया। तब से वे वृंदावन स्थित अपने गुरु के आश्रम में निवास कर रही हैं और भक्ति मार्ग के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं। उन्होंने बताया कि आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। नवग्रह मंदिर में होने वाले प्रवचन में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालु समय पर पहुंचकर संत के ज्ञानवर्धक वचनों का लाभ उठा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी