महाकुंभ के लिए आयुष मंत्रालय की तैयारी,लगाएगा 24 घंटे चलने वाला ओपीडी क्लिनिक, योग शिविर
- Admin Admin
- Jan 08, 2025
नई दिल्ली, 8 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आयुष मंत्रालय ने भी खास तैयारी की है। आयुष मंत्रालय महाकुंभ में 24 घंटे चलने वाली ओपीडी क्लिनिक, योग शिविर, मोबाइल हेल्थ यूनिट और दवाओं का वितरिण किया जाएगा। महाकुंभ में उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं औऱ तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने अधिकारियों के साथ बैठक की।
तैयारियों की समीक्षा करते हुए, प्रतापराव जाधव ने कहा कि महाकुंभ केवल लाखों भक्तों का जमावड़ा नहीं है, यह आध्यात्मिकता, संस्कृति और कल्याण का पवित्र संगम है। यह एक ऐतिहासिक आयोजन है जिसमें देश-विदेश से लोग आने वाले हैं। ऐसे में पारंपरिक आयुष प्रणालियों की शक्ति का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर भी है। उन्होंने कहा कि आयुष मंत्रालय ने राज्य सरकार के सहयोग से यह सुनिश्चित करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं कि महाकुंभ में भाग लेने वाले भक्तों को एक समग्र अनुभव प्रदान कर सकें। उन्होंने सभी तैयारियां पूरी होने और महाकुंभ के अनुभव को सभी के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए आयुष टीम को बधाई दी।
आयुष मंत्रालय के सचिव, वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि सभी आगंतुकों के लिए महाकुंभ में 24/7 आयुष मल्टी-ओपीडी क्लीनिक, मोबाइल हेल्थकेयर यूनिट, आयुष दवाओं का मुफ्त वितरण और योग शिविर जैसी सेवाओं की व्यवस्था की है। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) और राज्य सरकार के विशेषज्ञों द्वारा संचालित योग शिविर में स्वास्थ्य और आध्यात्मिकता का एक आदर्श मिश्रण देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि महकुंभ में
औषधीय पौधों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। लोगों को पौधों के औषधीय गुणों के बारे में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आयुष मंत्रालय के इन सुविधाओं के बारे में जानकारी सोशल मीडिया सहित लोकप्रिय मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी साझा की जा रही है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 आयुष प्रणालियों से लैस एक ऐतिहासिक समारोह होने का अनुमान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी